इंडियन एयरफोर्स ने इन हथियारों से किया पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम
नई दिल्ली. बीती रात पाकिस्तानी हमले की कायराना हरकत को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) ने बयान जारी किया है. वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि हमने संयम और संतुलित तरीके से पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम किया.
सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस बना देश का रक्षा छत्र बना. हमारे एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया. हमने बीती रात CUAS, पेचोरा, SAMAR और AD गन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को बेदम कर दिया.
उन्होंने कहा कि हमारी एयर डिफेंस वॉल बेहद अटूट है. हमने आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की. हम चौकस बने रहे. वायुसेना ने बेहद समझदारी और संतुलित तरीके से पाकिस्तान के हर वार का जवाब दिया. हम हर खतरे का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है.
बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना ने भी बयान जारी किया था. इस ऑपरेशन के तहत जहां एक ओर आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने सीमाओं की रक्षा की, वहीं जवानों ने जमीन पर मोर्चा संभालते हुए हर हमले का जवाब दिया. नियंत्रण रेखा पर तैनात बटालियनों ने पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और उसकी आगे बढ़ने की कोशिशों को विफल कर दिया. सेना के इस बयान के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
साभार आज तक