'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारतीय सेना और वायुसेना हाई अलर्ट पर, भारत ने सभी एयर डिफेंस यूनिट एक्टिवेट किए

  • Share on :

नई दिल्ली. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. इसी मद्देनजर भारतीय सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और देश की सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिवेट कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान के जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में भी अगले आदेश तक सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर सीमा पर लगातार गोलीबारी हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सभी एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया है.
इसी तरह राजस्थान के जोधपुर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गुरुवार से अगले आदेश तक सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि, सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक स्कूलों में उपस्थित रहकर विभागीय काम करने का निर्देश दिया गया है.
ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने लगातार 14वें दिन भी नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है और भारी तोपखाने से दूसरे दिन भी गोलाबारी की. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper