भारतीय किसन संघ हरदा ने प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल का किया स्वागत
ब्यूरोचीप- वीरेंद्र चौहान
हरदा, मध्यप्रदेश
भारतीय किसान संघ जिला हरदा की मासिक बैठक हरदा जिला प्रभारी सर्वग्य दिवान एवं नवागत प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल के नेतृत्व में बलराम सभागृह हरदा में आयोजित हुई।जिला संगठन द्वारा नवागत प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल का स्वागत किया। जिला प्रभारी सर्वग्य दिवान द्वारा आग्रह किया 29अगस्त से 14सितंबर तक सभी ग्राम इकाईयों में बलराम जयंती पर्व मनाना है जिला संगठन ने आश्वस्त किया।ओर कहा निर्धारित दिनांक तक सभी ग्राम इकाईयों में बलराम जयंती मनाकर 15 सितंबर को जिला स्तर पर भव्य बलराम उत्सव मनाया जाएगा। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति एवं पूर्व में किए गए कार्यकमों की समीक्षा की गई।
मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष महेश शर्मा,हरि शंकर सारण,विनोद पाटिल, ब्रजमोहन राठौर, दीपचंद नवाद, लोकेश गौर, राजेंद्र बांके, विनय यादव,जितेंद्र शर्मा , हरिओम गौर सहित जिले के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

