भारतीय मूल की महिला ने डिज्नीलैंड में छुट्टी मनाने के बाद बेटे का घोंट दिया गला

  • Share on :

नई दिल्ली. अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय मूल की महिला पर डिज्नीलैंड में तीन दिन की छुट्टी के बाद अपने 11 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, 48 वर्षीय सरिता रामाराजू पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा है.  दरअसल, ऑरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया के जिला अटॉर्नी के कार्यालय के एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि अगर सभी आरोपों में दोषी पाई जाती है तो उसे अधिकतम 26 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
रामाराजू 2018 में तलाक लेने के बाद कैलिफोर्निया से बाहर चली गई थी. वह सांता एना के एक मोटल में अपने बेटे के साथ रह रही थी. उसने अपने और अपने बेटे के लिए डिज्नीलैंड के लिए तीन दिवसीय पास खरीदे. 19 मार्च को, जिस दिन रामाराजू को मोटल से चेक आउट करके लड़के को उसके पिता को लौटाना था, उसने सुबह 9.12 बजे 911 पर कॉल करके बताया कि उसने अपने बेटे को मार दिया है और खुद को मारने के लिए गोलियां खा ली हैं.
ऑरेंज काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा, 'एक बच्चे का जीवन दो माता-पिता के बीच संतुलन में नहीं रहना चाहिए, जिनका एक-दूसरे के प्रति गुस्सा उनके बच्चे के प्रति प्यार से अधिक है.' क्रोध आपको यह भूला देता है कि आप किससे प्यार करते हैं और आप क्या करने के लिए जिम्मेदार हैं. एक बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके माता-पिता की बाहों में होनी चाहिए. अपने बेटे को प्यार से गले लगाने के बजाय, उसने उसका गला काट दिया और भाग्य के सबसे क्रूर मोड़ में उसे उसी दुनिया से दूर कर दिया, जिसमें वह उसे लेकर आई थी."
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper