अमेरिका में भारतीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लापता अब्दुल की मिली लाश

  • Share on :

वाशिंगटन।  अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को इस दुखद खबर को लेकर पुष्टि की। इसमें बताया गया कि हैदराबाद का 25 वर्षीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात ओहायो में मृत पाया गया है। उन्होंने 2023 में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। कुछ दिनों पहले मोहम्मद अब्दुल अरफात के लापता होने की खबर आई थी। भारतीय दूतावास ने इसे लेकर बताया था कि अब्दुल के परिवार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी तलाश जारी है।
भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में अब्दुल अरफात की मौत पर दुख जताया गया है। बयान में कहा गया, 'यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात ओहायो के क्लीवलैंड में मृत पाए गए हैं, जिनकी कुछ दिनों से तलाश की जा रही थी। मोहम्मद अरफात के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।' मालूम हो कि इस साल यूएस में भारतीय छात्र की मौत का यह 11वां मामला है। इसे लेकर बड़े पैमाने पर चिंता जताई जा रही है। वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह छात्र की मौत की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है। इसमें कहा गया, 'हम उसका शव भारत ले जाने के लिए शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper