एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराया, जीता गोल्ड
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। भारत ने सोमवार को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में श्रीलंका को 19 रन से शिकस्त दी। भारत ने 117 रन का लक्ष्य रखा और जवाब में श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन हसिनी परेरा (25) ने बनाए। नीलाक्षी डी सिल्वा ने 23 और ओशादी रणसिंघे ने 19 रन का योगदान दिया। इन तीनों को छोड़कर अन्य श्रीलंकाई प्लेयर 15 का आंकड़ा भी पार नहीं सकीं। कप्तान चमारी अटापट्टू 12 और अनुष्का संजीवनी 1 रन ही जुटा पाईं। भारत के लिए तितास साधु ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य ने एक-एक शिकार किया।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतने के बाद 7 विकेट गंवाकर 116 रन जुटाए। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा 9 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। इसके बाद स्मिति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मंधाना के रूप में भारत को 89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा, वह 46 रन पर आउट हुईं। मंधाना के आउट होने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ाई, ऋचा घोष 9, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 और पूजा वस्त्राकर 2 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। दूसरे छोर पर बैटिंग कर रही जेमिमा भी अंतिम ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 42 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटीं।
साभार लाइव हिंदुस्तान