इंदौर श्री तिरुपति बालाजी का विशाल भंडारे का आयोजन
इंदौर में श्री तिरुपति बालाजी सीपीजे प्रसंग ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या विशाल भंडारे का आयोजन 1 जनवरी 2025 को इंदौर के साइन बाबा मंदिर हवा बंगला में रोड पर होने जा रहा है आयोजन करता कृष्ण दमदार जी ने बताया कि हम लगातार 8 वर्षों से श्री तिरुपति बालाजी का भंडारा करते आ रहे हैं इस वर्ष भंडारे का नौवां वर्ष है श्री तिरुपति बालाजी की कृपा से हम इस वर्ष भंडारे को एक अत्यधिक भंडारा बनाना चाहते हैं उन्होंने कहा कि हम अपने आए हुए सभी भक्तों को केले के पत्ते पर भोजन करते हैं जिससे यह एक आधुनिक भंडारा बन जाता है लोगों ने सिर्फ महाभारत रामायण में देखा होगा केले के पत्ते पर भोजन करते हुए लेकिन यह सब संभव हो पाया है बालाजी की कृपा से बालाजी के प्रसाद के साथ ही हमने भजन संध्या का भी आयोजन रखा है हमारे इंदौर के सभी भक्तगण ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे बालाजी के प्रसाद को ग्रहण करें वह भजन संध्या का लाभ उठाएं इस मौके पर आयोजन करता कृष्णा जामदार दीपक पटेल निवेदक रोहित यादव विजय चौहान राजेंद्र गोयल सभी का सेवक वीरू जामदार उपस्थित रहे।
इंदौर से संवाददाता विवेक सिंह की रिपोर्ट