इंदौर बना स्वच्छता सुपर लीग में भी नंबर वन
शहर ने रचा नया इतिहास, फिर साबित किया स्वच्छता में अपना दबदबा
रणजीत टाइम्स-अनिल चौधरी
मो.99264-22717
इंदौर ने एक बार फिर देशभर में स्वच्छता का परचम लहराया है। स्वच्छता सुपर लीग की कड़ी प्रतिस्पर्धा में भी इंदौर नंबर वन बना, हर कसौटी पर श्रेष्ठता साबित करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इस गौरवमयी उपलब्धि के पीछे है
- जनप्रतिनिधियों की सतत मॉनिटरिंग
- नगर निगम के अधिकारियों की कर्मठता
- सफाई मित्रों का अथक परिश्रम
- और नागरिकों की सामूहिक सहभागिता
यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि इंदौरवासियों की आदत बन चुकी स्वच्छता की संस्कृति की जीत है। इस सफलता ने इंदौर की स्वच्छता गाथा में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है।
अब इंदौर सिर्फ "नंबर वन" नहीं, बल्कि सुपर लीग का सरताज बन चुका है।
इंदौर — स्वच्छता का गुरु
इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर समस्त शहरवासियों, नगर निगम टीम, सफाई मित्रों और नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!