इंदौर शहर ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, भव्य रैलियों का आयोजन

  • Share on :

इंदौर। आज पूरा इंदौर शहर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष में उत्साह और श्रद्धा के सागर में डूबा रहा। शहर के कोने-कोने से निकली रैलियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहा रेडियो कॉलोनी में एकत्रित होकर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।


आयोजित रैलियों में शामिल लोगों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर, 'रंजीत टाइम्स' के संपादक श्री गोपाल गावंडे जी ने भी महाराज को माल्यार्पण कर उनके त्याग और विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस आयोजन में शिवाजी महाराज के जीवन और उनके विचारों पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शहरभर में उत्साहित नागरिकों ने इस दिन को विशेष बनाने के लिए अनेक प्रकार की पहल की।
आयोजन में शामिल होने वाले एक युवा ने कहा "छत्रपति शिवाजी महाराज हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी जयंती पर इस तरह के आयोजन में शामिल हुए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper