इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी 
इंदौर। इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन 28 मई से 30 मई तक आनंदम भवन में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा सदस्य जिला प्रचार मंत्री अजय सारडा एवं माहेश्वरी युवा संगठन के संरक्षक अजय सोडानी ने बताया इसमें माहेश्वरी समाज के 230 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।
संगठन अध्यक्ष राम सोमानी व सचिव प्रतीक माहेश्वरी ने बताया इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कार व ज्ञान के साथ कला, संस्कृति, देश प्रेम के साथ आत्मरक्षा हेतु तैयार करना था। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
संगठन मंत्री आदित्य नवाल ने बताया बच्चों को शिविर के दौरान योगा, जुंबा, वैदिक मेथ्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, ड्रामा, फायरलैस कुकिंग, दंड व तलवार संचालन इत्यादि विधाओं का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।  इस शिविर के प्रभारी वेदांत भूतड़ा व संयोजक आदर्श चितलांग्या थे। शिविर के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के अभिभावको को भी आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गीता मूंदड़ा , एवं अतिथि रविन्द्र  राठी, दिनेश  काबरा, केतन सोनी ( ज्वेलर्स नाना भाई ), गोविंद बेड़ियां, समाज अध्यक्ष रामस्वरूप धुत, मुकेश असावा एवं समाज के कई वरिष्ठ समाजजन मातृशक्ति , युवाशक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहें जिनके द्वारा खुले मन से इस आयोजन की प्रशंसा की गई।  शिविर में संकेत बाहेती, सुयश साबू, विकास असावा, अर्पित दम्मानी, मयंक मूंदड़ा, गौरव मोदी, श्याम कचोलिया, गिरिराज नौगजा , कृष्णा आगार, आंचल दरक, श्रृजल माहेश्वरी, श्री सारडा इत्यादि मुख्य रूप से व्यवस्था हेतु तीनों दिन बच्चों के साथ उपस्थित रहें। मंच का संचालन दिव्यांशी माहेश्वरी ने किया। आभार राहुल काबरा ने व्यक्त किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper