आबकारी इन्दौर की कार्यवाही
आदित्य शर्मा
कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर, श्रीमान् शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2025 को वृत्त - पलासिया प्रभारी प्रियंका रानी चौरसिया की टीम के द्वारा राजेंद्रनगर ए.बी. रोड से अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज की कार्यवाही में एक दोपहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP09-VA-3799 से अवैध मदिरा परिवहन कर ले जाई जा रही 50 पाव देशी मसाला मदिरा एवं 100 पाव देशी प्लेन मदिरा सहित कुल 150 पाव देशी मदिरा काले बड़े ट्रैवल बेग में बरामद की गई। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मदिरा वाहन सहित जप्त कर फरार आरोपी के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मदिरा व वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 97800/- रुपए है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
आज की कार्यवाही में आबकारी आरक्षक तरुण सिंह जाट, परमजीत कौर, ओमप्रकाश साहू तथा ड्राइवर तनिष्क का सराहनीय योगदान रहा ।

