आबकारी  इंदौर की पीने और पिलाने वालों पर कार्यवाही

  • Share on :

इंदौर। कलेक्टर  महोदय जिला-इंदौर , श्रीमान शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी  के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा *कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी,डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.के.साहू जी के नेतृत्व में दिनांक 26/12/2025-27/12/2025 को वृत्त- मालवा मिल ब, मालवा मील अ, आंतरिक क्र 1, छावनी, सांवेर में वृत- उप निरीक्षक सुनील कुमार मालवीय, आशीष जैन, श्रीमती त्रिअंबिका शर्मा,  जयेश वास्केल, की टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा "पीने और पिलाने" वाले के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई।  कार्यवाही में दौराने गस्त शहर के बाहरी इलाकों और नेशनल हाईवे पर स्थित गिल ढाबा, भुक्कड़ ढाबा, मां भवानी ढाबा , हाईवे टच ढाबा, लालटेन ढाबा, शिकार वाड़ ढाबा 8 pm ढाबा, न्यू सीटिंग जोन ढाबा, candlas ढाबा, पर आबकारी विभाग ने  बड़ी स्ट्राइक की है। 31/December के पूर्व  में मिल रही शिकायतों के बाद, विभाग की टीम ने विभिन्न ढाबों पर एक साथ छापेमारी की, जहाँ नियमों को ताक पर रखकर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी एवं जाँच के दौरान  ढाबों पर बिना वैध अनुज्ञप्ति (License) के ग्राहकों को मदिरा परोसते हुए पाया गया। विभाग ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(A) तथा 36(B ) के तहत कुल 24 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए तथा 6 बल्क लीटर स्प्रिट तथा 12 बल्क लीटर माल्ट अवैध शराब जब्त की है। ज़ब्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 8500/- रू है |
कार्यवाही में आरक्षक श्री निहाल सिंह बुंदेला,श्री विपुल खरे , श्री प्रमोद सेठे, श्री विक्रम यादव, श्री विजय सोलंकी , श्री विकास मंडलोई, श्री कुलदीप चौहान, श्री वीरेंद्र पटेल, श्री नितिन सोनी, श्री संजय सिगार, श्री राजू जांबेकर का सराहनीय योगदान रहा ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper