इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबकर मौत

  • Share on :

इंदौर। इंदौर का कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला रविवार को तालाब में डूबने से मौत का शिकार हो गया। पुलिस और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से बचने की कोशिश में उसने तालाब में छलांग लगा दी थी।


---

घटनाक्रम

सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ़ शादाब को लेने सागर जेल गया था।

इंदौर लौटते वक्त इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घेरने की कोशिश की।

इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की।

मौके पर क्राइम ब्रांच ने सिद्धू (शादाब), अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को गिरफ्तार किया।

इनके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

 

---

सलमान लाला का तालाब में छलांग लगाना

गिरफ्तारी से बचने के लिए सलमान लाला भागते-भागते एक तालाब में कूद गया।

संभवत: उसे लगा कि तालाब छोटा और उथला है, लेकिन तालाब गहरा निकला।

लगातार पीछा कर रही पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी, परंतु गहराई में डूबने के कारण सलमान बाहर नहीं निकल पाया।

बाद में एसडीआरएफ टीम की मदद से शव तालाब से बरामद किया गया।

 

---

आपराधिक पृष्ठभूमि

सलमान लाला पर 32 से अधिक संगीन केस दर्ज थे।

इनमें एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास और अवैध हथियारों से जुड़े केस शामिल थे।

वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।

 

---

नतीजा

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत ने इंदौर के अपराध जगत में सनसनी फैला दी है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना अपराध की दुनिया से जुड़े लोगों के लिए कड़ा संदेश है कि अपराध का अंत हमेशा दुखद ही होता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper