इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन की मार्च आखिर या अप्रैल में शुरू होने की संभावना , किराया 20 रुपए संभव

  • Share on :

इंदौर। इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन पहले जनवरी में शुरू होने की योजना थी, लेकिन अब यह मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। मेट्रो के संचालन से पहले, कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सी-एमआरएस) की टीम 24 और 25 मार्च को इंदौर आकर मेट्रो का फाइनल चेक करेगी। सी-एमआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद ही इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू किया जाएगा। मेट्रो के कोच और ट्रैक से संबंधित रेलवे बोर्ड से सभी अप्रूवल पहले ही मिल चुके हैं, और इन्हें पूरी तरह से फिट बताया गया है।
इंदौर मेट्रो के एक सेट का संचालन 15 से 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर, यह अंतराल बढ़ाया या घटाया जा सकता है। मेट्रो के संचालन की योजना के अनुसार, मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपए तय किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो प्रबंधन शुरुआत में 10 रुपए का प्रमोशनल डिस्काउंट देने की योजना बना रहा है, ताकि यात्रियों को आकर्षित किया जा सके और मेट्रो सेवा को अधिक लोकप्रिय बनाया जा सके।
सी-एमआरएस की टीम ने पहले भी इंदौर मेट्रो के डिपो और कोच का निरीक्षण किया था। इसके अलावा, टीम ने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर लंबे हिस्से में बने पांच मेट्रो स्टेशनों का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ सुधार के सुझाव दिए थे, जिन्हें मेट्रो प्रबंधन ने समय रहते सुधार लिया। इस प्रक्रिया में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस कृष्ण चैतन्य भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे हर हफ्ते इंदौर आकर काम का निरीक्षण कर रहे हैं और परियोजना को तेज़ी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
भारत में मेट्रो रेलवे एक्ट के तहत मेट्रो का संचालन होता है, इसलिए मेट्रो को वाय-डक्ट पर चलाने से पहले रेलवे बोर्ड से अप्रूवल लेना अनिवार्य होता है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब सी-एमआरएस से फाइनल चेक बाकी है। 22 जनवरी को सी-एमआरएस की टीम ने इंदौर में मेट्रो डिपो और कोच का निरीक्षण किया था और अब मार्च के आखिरी हफ्ते में सी-एमआरएस टीम का फाइनल निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल संचालन शुरू होगा।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper