इंदौर ‌‌नगर निगम आयुक्त स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
‌‌नगर निगम इंदौर आयुक्त दिलीप कुमार यादव तथा स्वास्थ्य विभाग अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के आदेशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
किंतु इस बीच कुछ ऐसे अवांछनीय तत्व भी हैं।
जो निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे सतत सफाई अभियान में रोड़ा उत्पन्न कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज झोंन क्रमांक 1 वॉर्ड क्रमांक 10 बाणगंगा क्षेत्र के अंतर्गत महेश यादव नगर,जय हिंद नगर,बदल का भट्टा,डग्गर मोहल्ला,छोटी कुम्हारखाड़ी तथा विशाल नगर में सफाई का निरीक्षण किया जा रहा था।जहां पर रहवासियों के घरों के पाइप से निकला हुआ अपशिष्ट मल तथा घर का कचरा सीधे बैकलाइन में प्रवाहित किया जा रहा था।निरीक्षण के दौरान संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित करके उनपर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विवेक यादव,पंकज सिंह राठौर द्वारा 10,500 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई तथा लोगों को समझाइए भी दी गई कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं स्वच्छता बनाए रखें।
इस कार्यवाही में वॉर्ड दरोगा मनोज खोड़े,राकेश सारवान तथा एनजीओ बेसिक्स टीम उपस्थित थी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper