इंदौर पुलिस कमिश्नरेट की बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के साथ ही लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी...
पुलिस द्वारा देर रात्रिं की विशेष चैकिंग में गुंडे/बदमाशो व असामाजिक तत्वों को चेक करते हुए, 259 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 138 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही।
विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 117 से ज्यादा गैर जमानती वारंटियों को पकड़ा गया
हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में ड्रोन पेट्रोलिंग कर भी, की गई चैकिंग व निगरानी।
इंदौर। शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में , इंदौर शहर के चारों जोन में, दिनांक 20-21 नवंबर की दरमियानी रात में 11 से 02 बजे तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए विशेष चैकिंग की गई।
इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लापरवाह वाहन चालकों सहित 259 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं....
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 117 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार-- 52-स्थाई, 65-गिरफ्तारी इस प्रकार कुल 117-गैर जमानती वारंट किए तामील ।
इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 138 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई(जिसमें 93 दोपहिया व 45 चार पहिया शराबी वाहन चालक है)। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।
ब्लैक फ़िल्म लगाने वाले-03 व हूटर वाले-01 , इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों के विरुद्ध भी की गई मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही।
इस दौरान विशेष चैकिंग व ड्रोन पेट्रोलिंग से निगरानी करते हुए हॉट स्पॉट, शैडो एरिया चैक करते हुए क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे/बदमाशों, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों चैक कर, उन्हें आगे कोई अपराध ना करने की हिदायत दी गई ।
इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के साथ ही लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

