इंदौर पुलिस की सख्ती: खजराना के शातिर बदमाश फरहान अहमद को किया गया जिलाबदर
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में इंदौर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना खजराना क्षेत्र के शातिर बदमाश फरहान अहमद पिता अनवर अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी सुपर पैलेस, खजराना को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया गया है।
फरहान के खिलाफ थाना खजराना सहित शहर के विभिन्न थानों में अब तक कुल 17 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी श्री मनोज सिंह सेंधव द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रकरण तैयार कर पुलिस आयुक्त कार्यालय भेजा गया था।
पुलिस आयुक्त श्री सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त झोन 2 श्री हंसराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में की गई।
जारी आदेश के अनुसार, फरहान अहमद को दिनांक 23 जून 2025 से आगामी 6 माह की अवधि के लिए जिला इंदौर व इससे लगे जिलों – उज्जैन, देवास, धार एवं खरगोन की राजस्व सीमा से बाहर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन जिलों में उसका प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
थाना खजराना द्वारा इस आदेश की तामील मुनादी के माध्यम से बदमाश के निवास क्षेत्र में कराई गई, ताकि स्थानीय नागरिकों को भी यह जानकारी हो सके और बदमाश की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।