इंदौर के विनोद सिंह ने रचा इतिहास, दक्षिण डेयर 2025 का ओवरऑल खिताब अपने नाम
राजेश धाकड़
बेंगलुरु। इंदौर के प्रतिभाशाली मोटरस्पोर्ट्स ड्राइवर विनोद सिंह पटेल ने अपने को-ड्राइवर शैलेंद्र सिंह (आगरा) के साथ मिलकर प्रतिष्ठित मोटरस्पोर्ट इंक एफएमएससीआई 14वां दक्षिण डेयर क्रॉस-कंट्री रैली का पहला ओवरऑल खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया।
रविवार देर रात आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के पास आयोजित 10 किलोमीटर लंबे शॉर्ट सिलेक्टिव सेक्शन (दो बार आयोजित) के बाद यह रोमांचक रैली संपन्न हुई और सभी प्रतिभागी समापन समारोह के लिए बेंगलुरु लौटे।
राष्ट्रीय स्तर के अश्वक्रीड़ा (इक्वेस्ट्रियन) शो-जंपिंग खिलाड़ी तथा मध्यभारत मोटरस्पोर्ट्स क्लब, इंदौर के संस्थापक सदस्य विनोद सिंह सत्यनारायण पटेल के लिए यह खिताब उनके करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।
1300 सीसी मारुति जिप्सी में शानदार प्रदर्शन करते हुए विनोद और शैलेंद्र ने कठिन और चुनौतीपूर्ण चरणों में धैर्य, कौशल और निरंतरता का परिचय दिया।
विनोद सिंह की प्रतिक्रिया
जीत के बाद भावुक विनोद सिंह ने कहा—
“दक्षिण डेयर 2025 की यह जीत मेरे लिए सबकुछ है। हमने धूल, गर्मी और कठिन रास्तों में पूरे फोकस के साथ संघर्ष किया। यह सफलता मेरे को-ड्राइवर शैलेंद्र सिंह के बिना संभव नहीं थी, जिन्होंने हर मोड़ पर सटीक नेविगेशन किया। साथ ही हमारे ट्यूनर वैभव पारेख (डॉ. पर्क) और कपिल ठाकुर ने हमें ऐसी गाड़ी दी, जो हर चुनौती झेलकर भी बेहतरीन प्रदर्शन करती रही। यह जीत पूरी टीम की है।”
करीब 2000 किमी लंबी रैली में 350 किमी से अधिक प्रतिस्पर्धात्मक टाइम्ड स्टेज शामिल थे। कुछ चरण रद्द होने के बावजूद यह आयोजन प्रतिभागियों की सहनशक्ति और कौशल की सच्ची परीक्षा साबित हुआ।
* रैली का आयोजन
यह प्रतियोगिता मोटरस्पोर्ट इंक द्वारा, एफएमएससीआई (Federation of Motor Sports Clubs of India) के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इसमें 18 कारें और 32 बाइकें शामिल हुईं, जिन्हें मॉडिफाइड, स्टॉक और लेडीज़ श्रेणियों में बाँटा गया था।
महिला शक्ति का प्रदर्शन
इस बार की रैली में महिला खिलाड़ियों ने भी दमखम दिखाया। शिलॉन्ग की फोएबी नोंग्रम ने लेडीज़ क्लास जीतने के साथ-साथ ओवरऑल चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने दर्जनभर से अधिक पुरुष प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर भारतीय मोटरस्पोर्ट में महिलाओं की नई पहचान बनाई।

