इंदौर के युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी राहुल गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष (युवा इकाई) एवं अखिलेश जी केशरवानी सागर संभाग के अध्यक्ष बने
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गोविंद गोयल जी ने आज राहुल गुप्ता जी को प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई एवं शैलेश केसरवानी जी एवं अखिलेश केसरवानी जी को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सागर का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस अवसर पर बच्चू लाल जी मुरैना, नीरव हेतावल जी, धर्मेंद्र विजयवर्गीय जी, बृजमोहन गुप्ता जी, लकी गुप्ता जी, अतुल सेठ जी के साथ सागर से पधारे श्री चौरसिया जी वरिष्ठ अधिवक्ता ने बधाई दी।
इस अवसर पर राहुल गुप्ता जी एवं अखिलेश केसरवानी जी ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि संगठन ने हमें विश्वास दिया है हम विश्वास पर खरे उतरेंगे एवं संगठन को बढ़ाने में जी जान से मेहनत करेंगे। समाज के सभी लोगों को संगठन से जोड़ेंगे एवं संगठन की चल रही गतिविधियों से अवगत कराएंगे। वैश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोग जो ई°डब्ल्यू°एस° कदर में आते हैं, पंचायत एवं तहसील स्तर पर रहते हैं उनको शासन के द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ मिले शिक्षा में आगे बढ़ें इस और भी हम प्रयास करेंगे हम समाज में फैली विषमताओं को दूर करेंगे एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी संगठन से जोड़ने का भरपूर प्रयास करेंगे।