इंदौर ने किया अमेय डबली का स्वागत, "कृष्णा –म्यूज़िक, ब्लिस एंड बियॉन्ड" टूर की हुई शुरुआत

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। संगीत प्रेमियों और श्री कृष्ण के भक्तों के लिए एक खास खुशखबरी है! मशहूर गायक अमेय डबली के ऑल इंडिया टूर 'कृष्णा – म्यूज़िक, ब्लिस एंड बियॉन्ड' की शुरुआत आज इंदौर से हो चुकी है। इस खास मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें अमेय डबली खुद मौजूद रहे। वे 22 जून 2025 को लाभ मंडपम हॉल में अपने दो विशेष शोज के जरिए कृष्ण भक्त और संगीत प्रेमियों को अपनी लाइव परफॉर्मेंस से रमने वाले हैं।
मीडिया से बात करते हुए अमेय डबली ने अपने जीवन के सफर को साझा किया। उन्होंने बताया, "मैंने एक सफल कॉर्पोरेट बैंकर की नौकरी इसलिए छोड़ी क्योंकि मुझे लगा कि संगीत के ज़रिए देश और लोगों की सेवा करनी चाहिए। 'एकम सत्त' फाउंडेशन के ज़रिए मुझे भारतीय सेना के लिए भी देश के अलग-अलग कोनों और सीमाओं पर गाने का अवसर मिला है। संगीत मेरे लिए देश को कुछ लौटाने का जरिया है।पिछले 14 सालों में अमेय ने 4000 से ज़्यादा कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी है। उन्होंने कपूर खानदान, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा, जिंदल परिवार, और इमामी ग्रुप के अग्रवाल परिवार जैसे कई मशहूर लोगों के लिए निजी कार्यक्रम भी किए हैं। वे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल तथा राणा दग्गुबती और मिहीका बजाज की शादियों में भी परफॉर्म कर चुके हैं।लेकिन इस बार का टूर कुछ अलग है। अब वे अपनी आध्यात्मिक और सुकून देने वाली संगीत यात्रा को देश के हर कोने तक पहुंचाना चाहते हैं और यह टूर 11 भारतीय शहरों में होने वाला है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper