नशामुक्ति हेतु नारकोटिक्स विंग द्वारा निःशुल्क परामर्श व इलाज की सुविधा की जानकारी
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा नशा मुक्ति एवम जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 23/07/25 को चिड़ियाघर इंदौर के परिसर ने जनजागृति एवं नशा मुक्ती हेतु हस्ताक्षर अभियान किया गया जिसमे छात्रों एवं आगंतुक नागरिको को ड्रग्स एवं अन्य नशो से होने वाली बीमारियों जैसे केंसर,दमा एवं अन्य दुष्प्रभावों से बचने की समझाइश दी गई और नशामुक्ति हेतु नारकोटिक्स विंग द्वारा निःशुल्क परामर्श व इलाज की सुविधा की जानकारी दी गई । बताया की आपके आस पास क़ोई नशे का आदि है तो उसे निशुल्क रिहेब की सुविधा भी उपलब्ध करवाएंगे एवं युवावर्ग से हस्ताक्षर भी लिए गए। उक्त कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक प्रीति तिवारी,निरी ज्योत्स्ना यादव, निरी हरीश सोलंकी,प्र आर ओम, प्र आर पंकज,आर प्रदीप पाल आर अमित का योगदान रहा। करीब 200 आमजन ने लाभ लिया।