अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - सब जेल में 108 बंदियों ने किया योग, न्यायाधीश और जनप्रतिनिधियों ने झुकाई कमर किया सूर्य नमस्कार
नगर परिषद,जिला न्यायालय, जेल और शिक्षा संस्थानों में हुआ योग
दीपक तोमर
मंडलेश्वर । योग करोगे तो स्वस्थ रहोगे स्वस्थ रहोगे तो खुश रहोगे खुश रहोगे तो काम में मन लगेगा दूसरों को भी खुशी दोगे तो राग द्वेष से दूर रहोगे तब होगा राष्ट्र का निर्माण और संस्कृति का संरक्षण।यह बात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर नगर परिषद द्वारा आयोजित योग दिवस कार्यकम में योग गुरु महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कही। महेंद्र सोलंकी के साथ अजीत सिंह चौहान ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया ।आपने सभी को प्रतिदिन योग करने की शपथ भी दिलाई।नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे सी एम ओ संजय रावल प्राचार्य जे के सोनी उपयंत्री आरती मंडलोई एन सी सी अधिकारी राकेश बरिया सहित शिक्षक जन प्रतिनिधि और विद्यार्थियों ने योग किया ।
जिला न्यायालय में हुआ योग
जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित योग दिवस पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी विशेष न्यायाधीश मसूद एहमद खान प्रथम जिला न्यायाधीश राजकुमार चौहान तृतीय जिला न्यायाधीश रवि झारोला न्यायाधीश वरिष्ठ खंड मोहित बडके ने योग की विभिन्न मुद्राएं की ।योग शिक्षक राहुल भंवर ने योग सिखाया।जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने आभार व्यक्त किया योग कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी शिरीष महाजन जिला नाजिर जाहिद खान नायब नाजिर संतोष बैंस हितेन्द्र शर्मा अश्विन बिल्लौरे पी एल वी दुर्गेश राजदीप जोजू मुरियाडन सोनू शाह सहित न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
सब जेल में 108 बंदियों ने किया सूर्य नमस्कार
ऐतिहासिक किले के स्थित सब जेल मंडलेश्वर के योग दिवस पर सहायक जेल अधीक्षक श्वेता मीणा ने 108 बंदियों को सूर्य नमस्कार और प्राणायाम कराया इस कार्यक्रम में एल ए डी सी एस असिस्टेंट निशा कौशल ने भागीदारी की।आचार्य मंडन मिश्र शासकीय महाविद्यालय में भी योग दिवस पर प्राचार्य डॉ मुकेश साठे के साथ प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने योग किया।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमक विद्यालय में भी योग दिवस पर प्रधान मंत्री के विशाखापट्टनम में चल रहे कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया शिक्षक दीपक चौबे और एच एल डाबर ने बालिकाओं को योग कराया।