आईपीएल का सट्टा पकड़ा, आरोपियों से 34 मोबाइल ओर 2 लेपटॉप 1 टैब मिला जब्त

  • Share on :

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बाणगंगा इलाके से मुंबई ओर हैदराबाद के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में बुकिंग करते 8 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से 34 मोबाइल, एक टेबलेट और 2 लैपटॉप जब्त किये गए हैं।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने परवेज पुत्र माजिद शेख निवासी एमजी रोड़ बड़वानी, रितेश पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी हुकुमचंद कॉलोनी, धीरज पुत्र श्याम अग्रवाल निवासी हुकुमचंद कॉलोनी, मनीष पुत्र सुरेश मेहता निवासी तिलक मार्ग राजपुर, उदयचंद पुत्र लक्ष्मण मुखिया निवासी बहेरा, दरभंगा बिहार, पवन पुत्र बद्रीकार निवासी ग्राम लोसगरा बड़वानी, पंकज और मनीष पुत्र खेमालाल सोलंकी निवासी हुकुमचंद कॉलोनी प्रीमियम पेराडाईज कॉलोनी सृजन माहेश्वरी के उपरी मंजिल पर बैठकर क्रिकेट के मैच का सट्?टा खेल रहे थे।
क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक उदयचंद ने पैराडाइज प्रीमियम में किराये से घर लिया हुआ था। सभी आरोपी उसके संपर्क में थे। पकड़ाए आरोपियों से करीब 1 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए का हिसाब-किताब और सट्?टे की पर्चियां भी मिली है।

आईपीएल को लेकर पलासिया ओर विजयनगर पुलिस ने भी कारवाई की है। पलासिया में पुलिस ने नवनीत टॉवर के फ्लैट नंबर 804 में रेड की। यहां से आलोक पुत्र राजेश योगी निवासी तारकेश्वर कॉलोनी शिवपुरी,रोहित पुत्र गंजानद शर्मा निवासी पत्रकार कॉलोनी को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 1 लेपटॉप,10 मोबाइल, लाखों का हिसाब किताब मिला है। आरोपी जिओ सिनेमा से पर क्रिक्रेट देखने के साथ वैगा 9 बेवसाइट्स की लिंक देकर बुकिंग कर रहे थे। आरोपियों पर गेबलिंग एक्ट के तह्त कारवाई की गई है। वही विजयनगर पुलिस ने भी शेखर प्लानेट के सेंकड फ्लोर पर कारवाई करते हुए यहां से रोहित पुत्र मानिकराज निवासी महालक्ष्मी नगर,कपिल पुत्र शिवकुमार योगी निवासी मायपुरी शिवपुरी,प्रदीप पुत्र राजू जोशी निवासी मायापुरी,अनमोल पुत्र जगदीश गोस्वामी निवासी ग्वालियर , शिवेन्द्र पुत्र अरविन्द्र परिहार निवासी शिवकॉलोनी,विकास पुत्र मोहन राठौर निवासी शीतल नगर ओर विनय पुत्र भूपेन्द्र सिंह रावत निवासी शीतल नगर को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 9 मोबाइल ओर दो लेपटाप मिले है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

साभार 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper