पेजर अटैक में ईरान के राजदूत की गई एक आंख, लेबनानी सांसद के बेटे की मौत

  • Share on :

नई दिल्ली. लेबनान और सीरिया में पेजर एक बड़ी तबाही लेकर आया. बीप, बीप और बीप की आवाज और फिर जोरदार आवाज के साथ विस्फोट में किसी को हाथ गंवाने पड़े तो किसी को पैर. इस पेजर ब्लास्ट में लेबनान में ईरान के राजदूत को अपनी एक आंख गंवानी पड़ी जबकि लेबनान के एक सांसद के बेटे की मौत हो गई.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेजर धमाके में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी की एक आंख नष्ट हो गई जबकि दूसरी आंख बुरी तरह से जख्मी है. 
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सदस्यों ने बताया कि इस धमाके में अमानी की आंखों को नुकसान पहुंचा है. उन्हें इलाज के लिए तेहरान के अस्पताल ले जाया गया है. 
इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमानी लेबनान की सड़कों पर हैं. उनकी शर्ट पूरी तरह से खून में सनी हुई है और उनकी आंखें क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं. 
वहीं, पेजर अटैक में लेबनान के एक सांसद के बेटे की भी मौत हो गई है. हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने रॉयटर्स से बताया कि हिजबुल्लाह के दो वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे भी इस हमले में घायल हुए हैं. लेकिन वे खतरे से बाहर हैं.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper