ईरान में हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं का जबरन कराएगा इलाज
तेहरान। हिजाब के विरोध को रोकने के लिए ईरान एक खास योजना पर काम कर रहा...
तेहरान। हिजाब के विरोध को रोकने के लिए ईरान एक खास योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत देशभर में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इन मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उन महिलाओं का इलाज किया जाएगा जो हिजाब का विरोध कर रही हैं। तेहरान मुख्यालय में महिला और परिवार विभाग की मुखिया मेहरी तालेबी दारेस्तानी ने इसके बारे में ईरानी मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहाकि जल्द ही ‘हिजाब रिमूवल ट्रीटमेंट क्लीनिक्स’ खोली जाएंगी। यहां पर महिलाओं वैज्ञानिक ढंग से मानसिक इलाज किया जाएगा। उधर यह खबर सामने आने के बाद ईरान में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है यह स्वास्थ्य केंद्र नहीं, जेल होगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई