गौरी नगर में ''बड़े हादसे'' का इंतजार कर रहा एमपीईबी..?
राजेश धाकड़
इंदौर। गौरी नगर क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बड़े हादसे को दावत दे रही है। सोमवार सुबह बिरला हॉस्पिटल के सामने वाली गली में अचानक घरों के बाहर लटक रहे बिजली के तारों में आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में डर का माहौल बन गया।
स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि बिजली तारों की जर्जर हालत और खुले में लटकते गुच्छों को लेकर वे कई बार एमपीईबी अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायतें दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र में जाम का बगीचा, बिरला हॉस्पिटल के सामने वाली गली, और आस-पास की बस्तियों में बिजली के तार मकानों की छतों और गलियों के बिल्कुल ऊपर से गुजरते हैं।
स्थानीय नागरिक सुरेश वर्मा ने बताया, "हम कई बार लाइनमैन से लेकर उच्च अधिकारियों तक बात कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। बच्चों का बाहर खेलना भी खतरे से खाली नहीं है।"
स्थिति सिर्फ तारों तक सीमित नहीं है, यहां के लोग अघोषित बिजली कटौती से भी परेशान हैं। घंटों बिजली गुल रहना अब आम बात हो गई है, जिससे गर्मी में बुजुर्गों और बच्चों की परेशानी और भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली विभाग तुरंत कार्रवाई करते हुए तारों की मरम्मत कराए और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को नियमित किया जाए। नहीं तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना इस लापरवाही का गंभीर परिणाम बन सकती है