इजरायल का यमन के हूती नियंत्रित बंदरगाहों पर बड़ा हवाई हमला, किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त
तेल अवीव. इजरायल ने शुक्रवार को यमन के हूती नियंत्रित बंदरगाहों पर बड़ा हवाई हमला किया है और भारी नुकसान पहुंचाया है. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने इस हमले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ने यमन के उन बंदरगाहों को जबरदस्त तरीके से क्षतिग्रस्त किया है, जो हूती आतंकी संगठन के नियंत्रण में हैं. उन्होंने हूती नेता को मारने की कसम खाई है.
रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने कहा, अगर हूती संगठन इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है तो उन्हें और उनके नेताओं को भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. जैसे हमने गाज़ा में हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ, सिनवार्स (हमास नेता) और बेरूत में हसन नसरल्लाह (हिज़्बुल्लाह नेता), तेहरान में हनीयेह (हमास प्रमुख) पर हमला किया था, वैसे ही हम यमन में अब्दुल मलिक अल-हूती को भी निशाना बनाएंगे. हम किसी भी दुश्मन के खिलाफ अपनी ताकत से खुद का बचाव करना जारी रखेंगे. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा, हमारे पायलटों ने हूती आतंकियों के दो ठिकानों पर सफल हमला किया है. हम हौथियों को और नुकसान पहुंचाएंगे, जिसमें उनके नेता और वो बुनियादी ढांचा शामिल है, जिससे वे हमें नुकसान पहुंचाते हैं.
नेतन्याहू ने यह भी कहा कि हौथियों के पीछे ईरान का हाथ है. उन्होंने आगे कहा, हूती सिर्फ एक मोहरा हैं. उनके पीछे जो ताकत है, जो उन्हें समर्थन देती है और निर्देश देती है, वो ईरान है. हौथियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और हम इजरायल की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.
इजरायल का यह हमला हूती समूह द्वारा हाल ही में मिसाइल हमले करने के जवाब में किया गया है. हूती नियंत्रित अल मसिराह टीवी ने बताया कि शुक्रवार को इजरायल ने यमन के हुदैदाह और सलीफ बंदरगाहों पर हमला किया गया. हुदैदाह के दो निवासियों ने चार बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी.
साभार आज तक