इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में किया हवाई हमला, चार लोगों की मौत
बेरूत। लेबनान में हिजबुल्ला और अन्य हथियारबंद समूहों पर इस्राइल के हमले जारी हैं। अब सोमवार को इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला किया। इस हमले में चार लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मारे गए चारों लोग इस्लामिक संगठन जामा इस्लामिया के सदस्य थे। इस्राइली ड्रोन ने बेरूत के अंदरुनी इलाकों में एक फ्लैट को निशाना बनाया। जिसमें वहां मौजूद चार लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि अभी तक इस्राइल ने बेरूत के बाहरी इलाकों में हमले किए हैं, लेकिन 7 अक्तूबर के बाद से यह पहला मौका है, जब बेरूत के अंदरुनी इलाकों को निशाना बनाया गया है।
इस्राइल के लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले बीते कई दिनों से जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को हुए हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 359 लोग घायल हुए हैं। रविवार को इस्राइल ने युद्ध का एक और मोर्चा खोल दिया और यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया।
साभार अमर उजाला