इस्राइल को हमास पर हमले की खुली छूट, अमेरिका ने कहा- दोस्ती के नाते मदद कर रहे

  • Share on :

वॉशिंगटन। इस्राइल ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं और साथ ही इस्राइली सेना गाजा पट्टी में जमीनी हमला शुरू करने की भी तैयारी कर रही है। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि उन्होंने इस्राइल को खुली छूट दी हुई है और वह उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि गाजा पट्टी में इस्राइल के जमीनी हमला कितना बड़ा होगा और कितना लंबा चलेगा, वह इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। 
जॉन किर्बी ने कहा कि 'अमेरिका, इस्राइल द्वारा आत्मरक्षा में उठाए जा रहे कदम का समर्थन करता है और वह इस्राइल को रोकने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। किर्बी ने कहा कि अमेरिका लगातार इस इस्राइल से बात पर चर्चा कर रहा है कि गाजा में आम नागरिकों की सुरक्षा होनी चाहिए, हमास द्वारा अगवा इस्राइली नागरिकों की सुरक्षित वापसी होनी चाहिए और जमीनी हमले के बाद क्या हो सकता है, इस पर भी लगातार चर्चा की जा रही है।' किर्बी ने कहा कि 'शुरू से ही हम इस्राइल के संपर्क में हैं। हमें आम नागरिकों की चिंता है और हमे इस बारे में बात करने में कोई झिझक नहीं है। साथ ही लड़ाई में क्या नुकसान हो सकता है इस पर भी चर्चा की जा रही है। हम दोस्त हैं और दोस्त यही करते हैं।'  
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper