इजरायल ने लेबनान में ढेर किया हिज्बुल्ला कमांडर, गाजा में हमले में 30 की मौत
तेल अवीव. हमास के बाद अब इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इजरायल ने गाजा में हमास और दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में लेबनान में हिज्बुल्ला कमांडर मारा गया. हिज्बुल्ला से संबंधित अल-मनार टीवी ने ये दावा किया. इससे पहले इजरायल ने हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को मार गिराया था.
इजरायली सेना ने बताया कि उसने सोमवार को हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर हमला किया. इन ठिकानों से हिज्बुल्ला के आतंकी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की साजिश रच रहे थे.
इजरायल ने सोमवार को गाजा में कई ठिकानों पर हमला किया. फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इन हमलों में 30 लोग मारे गए. फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इजरायल ने तीन अस्पतालों के पास बमबारी की है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इन हमलों में अस्पतालों को नुकसान पहुंचा या नहीं. अस्पताल के पास बमबारी की खबरों पर इजरायली सेना का कोई बयान नहीं आया है.
साभार आज तक