इजरायल ने गाजा की बिजली आपूर्ति रोकी, हमास के सामने रखी है शर्त?
सीजफायर का पहला चरण खत्म होने के बाद गाजा में इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते का भविष्य अधर में जाता हुआ दिख रहा है। जहां समझौते को लेकर इजराइल और हमास अपने अपने शर्तों पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ गाजा के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच इजराइल ने हमास पर दबाव बनाने के लिए रविवार को गाजा को मिलने वाली बिजली की आपूर्ति रोक दी है। इजरायल ने कहा है कि गाजा की बिजली की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद की जा रही है।
रविवार को इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने एक वीडियो बयान में कहा, "मैंने अभी-अभी गाजा पट्टी को तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।" उन्होंने कहा, "हम बंधकों को वापस लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि गाजा से हमास का खात्मा कर दें, अपने पास उपलब्ध सभी साधनों का उपयोग करेंगे।” इससे पहले बीते सप्ताह इजराइल ने गाजा के युद्ध प्रभावित क्षेत्र में सभी तरह की मानवीय सहायता की आपूर्ति पर भी रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि गाजा में युद्धविराम का पहला चरण बीते 1 मार्च को खत्म हो गया है। समझौते को लेकर इजराइल और हमास-अलग अलग शर्तों पर अड़े हुए हैं। इजरायल समझौते के पहले चरण को अप्रैल तक बढ़ाना चाहता है। वहीं हमास ने युद्धविराम के दूसरे चरण पर तत्काल वार्ता शुरू करने की शर्त रखी है। पिछले सप्ताह रमजान से पहले गाजा में माल और आपूर्ति के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद इजराइल ने चेतावनी भी दी थी कि अगर हमास अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो इसके और भी बुरे परिणाम हो सकते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान