लेबनान पर इजरायली का हवाई हमला, 11 की मौत
जेरूसलम। पिछले सप्ताह संघर्ष विराम पर सहमति जताने के बाद भी लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है। सोमवार को इजरायल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। सीजफायर के बाद से सबसे बड़े हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हिजबुल्लाह ने भी संघर्ष विराम को ताक पर रखते हुए कई रॉकेट दागे हैं। बीते बुधवार दोनों पक्षों के बीच 60 दिनों का संघर्ष विराम लागू होने के बाद हिजबुल्लाह ने पहली बार इजरायली सेना पर निशाना साधा जिससे इजरायल का पारा सातवें आसमान पर है।
ताजा हमलों के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण के एक गांव में इजरायली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और दो घायल हो गए। वहीं पर एक और हवाई हमले में चार लोग मारे गए और दो घायल हो गए हैं। लेबनान के संसद अध्यक्ष नबीह बेरी ने इजरायल पर हाल के दिनों में 50 से अधिक हवाई हमले करके सीमा के पास घरों को निशाना बनाने और लेबनान के हवाई क्षेत्र में घुसकर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इजरायल की सेना ने सोमवार देर रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किेए। इजरायल ने बताया कि उसने यह हमला हिजबुल्लाह द्वारा माउंट डोव की ओर प्रोजेक्टाइल दागे जाने के जवाब में किया है। इजरायल ने कहा कि प्रोजेक्टाइल हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान