इजरायली सेना प्रमुख ने सैनिकों से लेबनान में जमीनी हमले के लिए तैयार रहने को कहा
नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष अपने चरम पर है. दोनों तरफ रॉकेट्स और मिसाइलें दागी जा रही हैं. हिज्बुल्लाह के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच, इजरायली सेना प्रमुख ने सैनिकों से लेबनान में जमीनी हमले के लिए तैयार रहने को कहा है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि ईरान समर्थित ग्रुप हिज्बुल्लाह के खिलाफ बड़े हमले 'दुश्मन के इलाके में प्रवेश करने' का रास्ता साफ कर सकते हैं.
यह ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिडिल ईस्ट में 'पूर्ण युद्ध' के खिलाफ चेतावनी दी और दुश्मनी खत्म करने के लिए 21-दिवसीय युद्धविराम समझौते पर बातचीत हुई है.
लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को करीब 72 लोग मारे गए और 233 अन्य घायल हुए क्योंकि इजरायल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ देश में अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं.
इजरायली सैनिकों को संबोधित करते हुए, सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, "आप ऊपर से जेट विमानों की आवाज सुन सकते हैं, हम पूरे दिन हमला कर रहे हैं. यह आपके प्रवेश के लिए जमीन तैयार करने और हिज्बुल्लाह कमजोर करने के लिए है."
साभार आज तक