इसरो के सैटेलाइट जीसैट-एन2 को एलन मस्क की स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक किया लॉन्च
वॉशिंगटन। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के सैटेलाइट जीसैट-एन2 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा दिया है। स्पेसएक्स के ताकतवर रॉकेट फाल्कन 9 ने फ्लोरिडा के कानावेरल स्पेस स्टेशन से भारतीय सैटेलाइट को लॉन्च किया। जीसैट-एन2 सैटेलाइट से देश में ब्रॉडबैंड सेवाएं और बेहतर होंगी। यह पहली बार है कि इसरो ने अपने सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए स्पेसएक्स की सुविधाएं ली हैं।
जीसैट-एन2 प्रक्षेपण, इसरो की वाणिज्यिक शाखा, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और स्पेसएक्स के बीच एक समझौते का हिस्सा है। उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद, NSIL ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में बताया कि GSAT-N2 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा (GTO) में स्थापित कर दिया गया है। साथ ही इसरो की मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी ने उपग्रह का नियंत्रण संभाल लिया है। स्पेसएक्स ने जीसैट-एन2 को पृथ्वी कक्षा में स्थापित करते हुए इसका वीडियो भी जारी किया है।
साभार अमर उजाला