जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा में प्रस्तावना लिखना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान - पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा 'आई एम जॉर्जिया - माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स' की प्रस्तावना लिखी है। उन्होंने लिखा है कि ये आत्मकथा उनके मासिक रेडियो शो 'मन की बात' से प्रेरित है लेकिन इसमें उनकी ‘मन की बात’ है। पीएम मोदी ने यह भी लिखा है कि प्रस्तावना लिखना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है और वह मेलोनी के प्रति 'सम्मान, प्रशंसा और मित्रता' के साथ ऐसा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस पुस्तक की प्रस्तावना में अपने समकक्ष को एक देशभक्त और उत्कृष्ट समकालीन नेता बताया है।
जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा का भारतीय संस्करण जल्द ही आने वाला है। इसे रूपा पब्लिकेशंस प्रकाशित करने वाली है। इस पुस्तक की प्रस्तावना में पीएम मोदी ने इस बात का उल्लेख करते हुए याद दिलाया है कि कैसे पिछले 11 वर्षों में उन्होंने विश्व के कई नेताओं से बातचीत की है, जिनमें से हरेक की जीवन यात्रा अलग-अलग रही है और कैसे उनकी यात्राएँ व्यक्तिगत कहानियों से आगे बढ़कर किसी बड़ी बात को व्यक्त करती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावना में पीएम मोदी ने लिखा है, “प्रधानमंत्री मेलोनी का जीवन और नेतृत्व हमें इन शाश्वत सत्यों की याद दिलाता है... भारत में उन्हें एक उत्कृष्ट समकालीन राजनीतिक नेता और देशभक्त की ताज़ा कहानी के रूप में सराहा जाएगा... दुनिया के साथ समान स्तर पर जुड़ते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने में उनका विश्वास हमारे अपने मूल्यों को दर्शाता है।”
साभार लाइव हिन्दुस्तान

