जादू नहीं, विज्ञान है शासकीय सांदीपनी मॉडल स्कूल खनियाधाना में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना( शिवपुरी) सांदीपनि विद्यालय खनियाधाना खनियाधाना के छात्रों ने वैज्ञानिक प्रयोगों से किया सबको चकित, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
शासकीय सांदीपनी मॉडल स्कूल खनियाधाना में आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को विज्ञान प्रदर्शनी एवं “जादू नहीं, विज्ञान है” विषय पर आधारित कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार श्री निशिकांत जैन एवं विधायक प्रतिनिधि श्री जीतेंद्र पुरोहित द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और प्रयोगात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था। बच्चों ने मंच पर विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों को प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया कि “जादू जैसा जो दिखता है, वह वास्तव में विज्ञान का अद्भुत चमत्कार है।”
विद्यालय के प्रांगण में छात्रों द्वारा तैयार किए गए दर्जनों वैज्ञानिक मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिनमें सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियाँ, जल संरक्षण प्रणाली, ज्वालामुखी विस्फोट मॉडल, प्रदूषण नियंत्रण यंत्र, चुंबकीय बल प्रदर्शन और हाइड्रोलिक क्रेन मॉडल प्रमुख आकर्षण रहे। इन प्रयोगों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने प्रयोगों के माध्यम से यह भी समझाया कि किस प्रकार विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में हर पल उपयोगी सिद्ध हो रहा है — चाहे वह बिजली का उपयोग हो, मोबाइल तकनीक हो या पर्यावरण संरक्षण के उपाय।
विशेष आकर्षण यह रहा कि विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत बड़े ही रचनात्मक तरीके से किया सफेद कागज पर लाल रंग से स्वागतम लिखकर, बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।
अतिथियों ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवाचार और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। तहसीलदार श्री निशिकांत जैन ने कहा
विज्ञान वह शक्ति है जो असंभव को संभव बनाती है। हमें बच्चों को प्रयोग करने की स्वतंत्रता देनी चाहिए, ताकि वे आने वाले कल के वैज्ञानिक बन सकें।”
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री टेकचंद जैन, श्री मोहन सोनी, श्री रोहित पाठक, श्री कृपान कुशवाह, श्री सोनू शर्मा, श्री सुरजीत साहू, श्री देवेंद्र झा, श्री मुकेश परिहार, श्री दीपक शिवहरे एवं श्री संजीव जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री टेकचंद जैन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और आयोजक टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा
हमारा उद्देश्य बच्चों को प्रयोगशील बनाना और उन्हें यह समझाना है कि हर चमत्कार के पीछे विज्ञान की तर्कसंगत सोच छिपी होती है।”
विद्यालय परिसर में दिनभर उत्साहपूर्ण माहौल रहा, और कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट एवं “जय विज्ञान” के नारों के साथ हुआ।

