जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज बने अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ के प्रमुख संरक्षक

  • Share on :

 राजेश धाकड़ 
इंदौर। सर्वधर्म दिवाकर, विश्व शांतिदूत, अंतर्राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज को अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ का प्रमुख संरक्षक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट हर्ष मेहता एवं राष्ट्रीय संयोजक महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विजेंद्रनाथ योगी जी द्वारा की गई।

विश्व के सबसे बड़े नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की साक्षी में यह ऐतिहासिक घोषणा संपन्न हुई। इस दौरान पूरे वातावरण में “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के उद्घोष गूंज उठे।

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष मेहता जी और राष्ट्रीय संयोजक महामंडलेश्वर विजेंद्रनाथ योगी जी ने संयुक्त रूप से प्रमुख संरक्षक पद की घोषणा करते हुए कहा कि,जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज के आशीर्वाद से सनातन धर्म और भी सशक्त होगा तथा विश्वभर में भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का प्रचार-प्रसार होगा।”,इस अवसर पर जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज को प्रमुख संरक्षक पदाभूषण से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे

विधायक सुश्री उषा ठाकुर जी,जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय मंत्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज,अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविंद जी सोलंकी,खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अशोक भट्ट,भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल श्री सुनील जैन,अग्निबाण समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री किशोर जी चेलावत
सहित अनेक संतगण, गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठजन।,इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज को प्रमुख संरक्षक बनाए जाने पर हर्षोल्लास व्यक्त किया और इस निर्णय को सनातन धर्म की वैश्विक उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper