भारत-ईरान की चाबहार डील पर जयशंकर ने संभाला मोर्चा
कोलकाता. भारत और ईरान के बीच हुई चाबहार डील से नाराज अमेरिका को समझाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अब मोर्चा संभाल लिया है. अमेरिका ने मंगलवार को इस मामले में ईरान पर प्रतिबंधों का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ भी ऐसे ही कदम की चेतावनी दी थी. हालांकि अब विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वह अमेरिका को समझाने को कोशिश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यूएस की कही पुरानी बात याद दिलाई है, जिसमें उसने चाबहार पोर्ट की तारीफ की थी. अमेरिका ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट से पूरे इलाके को फायदा होगा.
भारतीय विदेश मंत्री बुधवार को कोलकाता में अपनी किताब ‘व्हाई भारत मैटर्स’ के बांग्ला संस्करण के लॉन्च के बाद एक बातचीत में बोल रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने चाबहार पोर्ट को लेकर अमेरिका के बयान पर सवाल किया. इस पर जयशंकर ने कहा, ‘मैंने कुछ टिप्पणियां देखी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह लोगों से बात करने, समझाने और मनाने का मुद्दा है, कि यह असल में सभी लोगों के फायदे के लिए है. मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसके बारे में छोटा नजरिया रखना चाहिए.’
साभार न्यूज 18