डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में पहली कतार में थे जयशंकर, कई नेताओं से मुलाकात

  • Share on :

वॉशिंगटन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का दौर एक बार फिर से लौट आया है। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की सोमवार को शपथ ली तो इस मौके पर दुनिया भर से मेहमान जुटे थे, लेकिन भारत को खास तवज्जो दिखाई दी। अमेरिका से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर न्योता आया था और उन्होंने अपने दूत के तौर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भेजा। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर पहली ही पंक्ति में बैठे दिखे। इसके अलावा वह डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब भी नजर आए। साफ था कि ट्रंप प्रशासन वाला अमेरिका भारत को तवज्जो दे रहा है। एस. जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ समारोह में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर शामिल हुआ, जो गर्व की बात है।' एस. जयशंकर की डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान उनकी सरकार के कई मंत्रियों से भी मुलाकात हुई है। इसके अलावा उन्होंने क्वाड देशों की मुलाकात में भी हिस्सा लिया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की अच्छी ट्यूनिंग रही है। माना जा रहा है कि ट्रंप के सत्ता में वापस लौटने से रिश्ते थोड़े और बेहतर होंगे। डोनाल्ड ट्रंप का आतंकवाद जैसे मामलों को लेकर भी सख्त रुख रहा है, जिससे भारत भी समान रूप से पीड़ित है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर का पहुंचना खास रहा।डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में जो बाइडेन भी पत्नी समेत शामिल हुए तो वहीं अन्य पूर्व राष्ट्रपति भी आए। इनमें बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश शामिल थे। यही नहीं मेटा के मुखिया मार्क जकरबर्ग, जेफ बेजोस जैसे कारोबारी भी शपथ समारोह के गवाह बने। एलन मस्क इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र रहे और काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि डोनाल़्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही मेक्सिको से लगती सीमा पर बॉर्डर इमरजेंसी घोषित की है। इसके अलावा मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का भी फैसला लिया है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper