शक्तिपीठ पर धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
हाटपीपल्या- स्थानीय शक्तिपीठ परिसर में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन आरती एवं ध्यान के उपरांत नौ-कुंडीय यज्ञशाला में सभी परिजनों ने गायत्री यज्ञ में आहुतियाँ समर्पित कीं। शक्तिपीठ पर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर शक्तिपीठ प्रांगण में परिजनों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
सायं 7 बजे से भव्य दीपयज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर “कृष्ण जी के जीवन-दर्शन” पर व्याख्यानमाला प. मनोहर गुरु द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात सामूहिक भजन-कीर्तन एवं प्रज्ञा-गीतों का सहगान श्री जितेंद्र गुरु एवं रवि गुरु द्वारा संपन्न हुआ।
रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मध्यरात्रि में महाआरती संपन्न हुई तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
तीर्थ के श्री गिरीशचंद्र गुरु ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर क्षेत्र के सभी परिजनों की सहभागिता प्रेरणादायक रही। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।