कनाड़ा में वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह रद्द, सुरक्षा देने में नाकाम पुलिस

  • Share on :

ओटावा। कनाडा में ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने रविवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को रद्द कर दिया। उन्होंने खालिस्तानी धमकियों पर चिंता जताते हुए यह फैसला लिया। भारतीय मूल के हिंदुओं और सिखों को आवश्यक जीवन प्रमाणपत्र नवीनीकरण के लिए 17 नवंबर को कॉन्सुलर शिविर निर्धारित किया गया था।
ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने कहा, "17 नवंबर को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को रद्द कर दिया गया है। पील क्षेत्रीय पुलिस की आधिकारिक खुफिया जानकारी के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय हिंसात्मक प्रदर्शनों का खतरा है।"
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper