जितेन्द्र पुरोहित बने जन परिषद के प्रांतीय *उपाध्यक्ष

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
अखिल भारतीय स्तर की गैर राजनीतिक एवं सामाजिक  संस्था जन परिषद के संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव  एवं सह समन्वयक  श्री के. पी .अग्निहोत्री जी की अनुशंसा पर  जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने , समाजसेवी एवं पत्रकार जितेन्द्र पुरोहित को जन परिषद का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है l संस्था के महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू के अनुसार जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 36 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर बारह अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में  275 से अधिक एवम् विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था  प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।
जनपरिषद ने श्री पुरोहित को सर्व प्रथम उज्जेन सम्भाग का अध्यक्ष मनोनीत किया था बाद में उनकी कार्य कुशलता के आधार पर मालवा का संयोजक बनाया था । सयोजक बनने के  बाद आपने 29 चेप्टर का गठन कर किया अत: संस्था ने आपकी इस उपलब्धि पर अब आपको प्रांतीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा  है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper