साली के लिए बुलाई पंचायत में जेजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
हरियाणा के पानीपत में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता की माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को उसके पड़ोसी ने ही उन्हें गोली मार दी। हमला करने वाले ने जेजेपी नेता के अलावा उसके चचेरे भाई और एक अन्य साथी को भी गोली मार दी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है
जानकारी के मुताबिक जेजेपी नेता रवींद्र मिन्ना अपने घर के ही पास थे तभी पड़ोसी ने गोली चला दी। वह खून से लथपथ सड़क पर ही गिर गए। वहीं उनके चचेरे भाई भी गोली लगने की वजह से घायल हो गए। आरोपी की पहचान जागसी के रहने वाले रणबीर के तौर पर हुई है। रवींद्र के पैतृक गांव में वह पड़ोसी था। गोली मारने के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में रवींद्र ने अपनी साली की शादी करवाई थी। हालांकि शादी के बाद पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया और पति उसे ससुराल नहीं ले जाना चाहता था। इसी को लेकर विकास नगर में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान ही बहस तेज हो गई और नौबत गोलीबारी पर आ गई। आरोपी ने तैश में आकर गोली चला दी और रवींद्र की मौत हो गई।
बीते साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जेजेपी ने रवींद्र को विधानसभा का टिकट दिया था। वह चुनाव हार गए और फिर जेजेपी से बीजेपी में चले गए। इसके कुछ दिनों के बाद फिर से जेजेपी में वापसी हो गई। रवींद्र का भी पैतृक निवास जागसी गांव में था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान