राजवाड़ा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधार हेतु ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही
आदित्य शर्मा
पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा अति. पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) श्री आर.के. सिंह एवं प्रभारी पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री आनंद कलादगी के निर्देशन में, इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर राजवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने एवं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त कार्यवाही की गई।
आज दिनाँक को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री सन्तोष कुमार कौल, थाना प्रभारी यातायात सुश्री राधा यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस व नगर निगम की टीम राजवाड़ा पर एकत्रित हुई जिसे थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सुश्री राधा यादव द्वारा मुहिम के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश व विस्तृत जानकारी दी गई ।
संयुक्त कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा राजवाड़ा से सराफा, यशवंत चौक, सुभाष चौक, खजूरी बाजार, गोराकुंड, शीतला माता बाजार, कपड़ा मार्केट, बर्तन बाजार, जवाहर मार्ग क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान दुकानों व प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया तथा सड़कों और मार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाया गया। साथ ही एनाउंसमेंट कर दुकानदारों व वाहन चालकों को सार्वजनिक मार्गों को बाधामुक्त रखने तथा निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करने की हिदायत दी गई।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों को यह संदेश भी दिया गया कि अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात बाधित होता है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः सभी व्यापारीगण व नागरिक यातायात नियमों का पालन करें एवं शहर की स्वच्छ व सुचारु यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
सुगम यातायात हेतु इस तरह की संयुक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

