पत्रकारिता के समक्ष अब एआई की चुनौती, बागली में पत्रकारों का मिलन समारोह
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बागली। हर दौर में पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण रहीं हैं। कंप्यूटर युग के बाद अब मीडिया के सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजंस की चुनौती विद्यमान है। मीडियाकर्मियों को चाहिए प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सतर्कता के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजंस भी सीखें।
यह बात श्री जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता का महत्त्व सदा से कायम रहा है। आज भी बड़ी ख़बरें ग्रामीण इलाकों से ही सामने आती हैं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी, डॉ ऋतु कुलदीप उदावत, अभिषेक सिंह सिसोदिया एवं प्रवीण चौधरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को स्थानीय पत्रकार विनय बोथरा, बाबू हनवाल, संजय प्रेम जोशी, लखन दांगी, सुनील वर्मा, मनोज कानूनगो, सुरेश प्रजापति, सोमेश उपाध्याय, गोलू राठौर एवं मनीष सांखला ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गगन शिवहरे एवं आभार प्रदर्शन मुकेश पाटीदार किया। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. टीम के एक दिवसीय ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम में इंदौर के मीडियाकर्मी आए। उन्होंने ग्रामीण अंचल के पत्रकारों से अपने अनुभव साझा किए। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की पूरी टीम का अलग-अलग समारोह में श्री जटाशंकर सेवा समिति, नगर पारिषद बागली, वाग्योग चैतना पीठम बागली, विधायक प्रतिनिधि एवं प्रेस क्लब अंचल की ओर से भी स्वागत किया गया। प्रारंभ में मीडियाकर्मियों के दल ने श्री जटाशंकर महादेव मंदिर में शिव जी का पूजन-अभिषेक किया।