काजल धनावत ने बीटेक आईटी सेक्टर में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंजीनियर की उपाधि प्राप्त  कर मीणा समाज का गौरव बढ़ाया

  • Share on :

इंदौर-महू- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत की बेटी काजल धनावत ने बीटेक आईटी सेक्टर में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंजीनियर की उपाधि प्राप्त कर मीणा समाज का गौरव बढ़ाया । काजल धनावत ने इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टैकनोलॉजी कालेज में अध्ययन किया  काजल गांव भिचौली में निवास करती हैं और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय दादाजी जादवसिंह धनावत को दिया जिनकी प्रेरणा और प्रोत्साहन से यहां  तक पहुंचकर गांव व समाज का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर  पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक अजयसिंह राहुल भैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक खातेगांव गणपत पटेल, मीणा समाज प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व विधायक महू अंतरसिंह दरबार, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव, कॉलेज डायरेक्टर अरुण भटनागर, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुरजी, पूर्व न्यायाधीश लालाराम मीणा, पूर्व आरटीओ जगदीश मीणा,दिनेश कामदार, प्रोफेसर सुभाष कामदार, रामेश्वर पटेल, कैलाशदत्त पांडे, मुजीब कुरैशी, मृणाल पंत, मोहन अग्रवाल, अशोक सैनी, जीतू ठाकुर, शक्तिसिंह गोयल, विजेंद्रसिंह चौहान, माधवसिंह धनावत,उमरावसिंह धनावत, दौलतसिंह मीणा, घनश्याम यादव, करणसिंह धनावत, दिलीप कामदार , कमल चौधरी, गजेंद्रसिंह राठौर, चेतन चांदा, लोकेश धनावत इत्यादि सैकड़ो जनो ने बधाई दी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper