कनाडिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता, 2 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

इंदौर। शहर में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कनाडिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई के नेतृत्व में एक विशेष कार्ययोजना तैयार की गई थी।
इसी क्रम में दिनांक 27 अप्रैल 2025 को कनाडिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक गांजा बेचने की फिराक में कनाडिया बायपास सर्विस रोड पर खान कंपाउंड गेट नंबर 2 के पास खड़े हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम रवाना कर मौके पर दबिश दी गई, जहाँ दो संदिग्ध युवक दिखाई दिये। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दीपेश पिता संतोष रजक (उम्र 19 वर्ष, निवासी 133 चेतन नगर बंगाली चौराहा) और एक विधि विरुद्ध बालक के रूप में बताए।
तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना कनाडिया में अपराध क्रमांक 221/2025, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। आरोपियों के पास से गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।
वर्तमान में पुलिस द्वारा आरोपियों से गांजा के स्रोत एवं सप्लाई चैन के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
इस सफलता में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, उप निरीक्षक सचिन आर्य,प्रधान आरक्षक योगेश झोपे (838), अनिल झा (3837),आरक्षक जंगजीत जाट (1196), मनोज पटेल (3588), अमित भदौरिया (1358), पुष्पराज,
तथा साइबर सेल जोन-2 के आरक्षक प्रवीण एवं विनीत मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों की बिक्री या तस्करी की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper