करेरा वन अमले ने की अतिक्रमण की रोकथाम एवं बेदखली की कार्रवाई
सरकार के निर्देश अनुसार वनमंडल अधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव के द्वारा जारी वेदखली आदेश एवं उप वनमंडल अधिकारी श्री आदित्य सांडिल के निर्देशन में आज दिनांक 15/10/25 को सब रेंज खोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग जो की बीट दरगाह के RF 398 मे अवैधानिक तरीके से बनाया गया था, यहाँ बने निर्माण स्ट्रक्चर एवं तार फेंसिग को हटाया गया तथा पास मे लगी हुई वन भूमि पेट्रोल पंप खोड़ के मालिक श्री दिनेश खेड़ा द्वारा भी दीवार खड़ी कर नया एंव अबैध अतिक्रमण का प्रयास किया गया था जिसको समय रहते वन अमले के द्वारा विफल कर दिया गया, जिससे अबैध अतिक्रमण क्रारीयो में तोवा तोवा का माहोल बना हुआ है इस दौरान दिनेश खेड़ा के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा भी उत्पन्न की गई एवं वन कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी गई,लेकिन वन अमले द्वारा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया तो वही अवैध अतिक्रमण कारीयो के होंसले हुऐ पस्त ।
वन अमले की कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण सिंह मीणा के अलावा डिप्टी रेंजर कुलदीप गौर बलिराम अहिरवार, राजाराम करेतिया, शिमला मसराम उड़न दस्ता प्रभारी तुलसीराम चोपड़ा वनरक्षक कुणाल शर्मा, संदीप शर्मा, शैलेन्द्र चौहान, विनय बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे ।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ हेमंत भार्गव

