सावन के अंतिम सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
श्री महाकाल सेना द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और उत्साह देखने को मिला। सावन के अंतिम सोमवार को भी भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 
सावन के महीने का अंतिम सोमवार होने के कारण, महाकाल सेना द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। यह यात्रा श्री महाकाल सेना के संस्थापक श्री कुक्कू भैया ने अपनी पूजनीय माताजी की स्मृति में स्थापित श्री नर्मदेश्वर महाकाल  बाबा मंदिर सिद्धेश्वर कॉलोनी से डीजे एवं गाजे बाजे के साथ  दो बत्ती से होते हुए बाणगंगा  पहुंची ,और बाणगंगा से पवित्र गंगामैया भरकर पुनः नर्मदेश्वर महाकाल बाबा के मंदिर पहुँची जहाँ भक्तों ने बाबा का जलअभिषेक एवं पूजन किया बाबा नर्मदेश्वर महाकाल के दर्शन एवं पूजन के लिए प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता हैं, भक्तों के लिए बहुत आस्था का केंद्र माना जाता है। इस यात्रा में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला,जिसमे समस्त भक्तों एवं मातृशक्ति एवं बेटियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper