भोई समाज के 12 मंचों से हुआ कावड़ यात्रा का स्वागत
भोई समाज के 12 मंचों से हुआ कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत
इंदौर। निषाद वंशीय भोई कर माझी समाज वार्ड 58 में भव्य कावड़ यात्रा बाणेश्वरी का समाज के 12 छोटे-बड़े मंचो से हुआ भव्य स्वागत। समाज के राजेश गोंड अखाड़ा खलीफा बक्शी बाग गेट मंच से शुद्ध दूध खीर का वितरण किया गया अन्य मंचों से फल फूल केले का वितरण हुआ। समाज के अध्यक्ष गणेश प्रसाद रायकवार हेमा दादा कश्यप राजेंद्र मालवीय भाजपा नेत्री एकता बाथम आनंद रायकवार विनोद मनोज बबलू रितेश वर्मा सुनील वर्मा मुकेश आईया मंडल अध्यक्ष चंद्रभान सोलंकी वार्ड दायित्व सनी चौहान और सामाजिक कार्यकर्ता सेलू रायकवार ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अतिथि सनातनी विधायक गोलू शुक्ला का सभी 12 मंचों से जोरदार धुआंधार स्वागत वंदन हुआ।